×

हरिद्वार: आज शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

हरिद्वार: आज शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने यातायात एवं पार्किंग प्लान जारी किया है। 14 जनवरी और 15 जनवरी को शनिवार शाम 5:00 बजे से रविवार शाम 6:00 बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश। सभी बाहरी वाहनों का प्रवेश हरिद्वार शहरी। क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। योजना के अनुसार दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन मंगलौर कोर कॉलेज, ख्याति चौक से आकर अलकनंदा दीनदयाल पार्किंग, चमकड़ टापू पर पार्क होंगे।

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर कांगड़ी की सर्विस लेन पर ख्याति ढाबा और गुरुकुल की भी गाड़ियां वहां पार्क की जाएंगी। ट्रैफिक बढ़ने पर भारी वाहनों को बैरागी कैंप पार्क में पार्क किया जाएगा।

पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहन भगवान पुर , नगला, इमरती कौर कॉलेज, बहादराबाद बाईपास, हरीलोक तिराहा गुरुकुल होते हुए वहां जाएंगे।

कांगड़ी से आने वाले इन वाहनों को अलकनंदा-दीनदयाल पार्किंग टापू पर पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को दीनदयाल पार्किंग में खड़ा किया जाएगा,

जबकि बड़े वाहनों को श्यामपुर स्थित गौरीशंकर नील धारा पार्किंग में भेजा जाएगा। इसी प्रकार देहरादून व ऋषिकेष से आने वाले वाहन रायवाला दूधधारी तिराहा से आएंगे और मोतीचूर पार्किंग में खड़े होंगे।

सिडकुल और शिवालिक नगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए ऋषिकुल मैदान में पार्किंग बनाई गई है।

दिल्ली की ओर से आने वाले पर्यटकों को अपनी बस, ट्रैक्टर ट्रॉली, ऋषिकुल मैदान और हरिराम इंटर कालेज के पास खड़ी करनी होगी। यातायात का दबाव बढ़ने पर इंटर कॉलेज में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए भी डायवर्जन प्लान बनाया गया है।

देहरादून एवं ऋषिकेश की ओर से आने वाले ऑटो रिक्शा को जयराम मोड़ से यू टर्न लेकर वापस भेजा जायेगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो विक्रम , इ रिक्शा शिव मूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से वापस भेजा जायेगा ।

जगजीतपुर से आने वाली विक्रम ई रिक्शा सिंघद्वार से वापस जायेगे । कनखल से आने वाले विक्रम ई रिक्शा ऑटो तुलसी चौक से वापस हो जायेंगे.

Post Comment